जैसा आप सभी लोग जानते है, कि GS के प्रश्न किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में जरुर पूछे जाते हैं और जिनमें भौतिक विज्ञान(Physics) के प्रश्न भी होते हैं। ये प्रश्न बहुत ही सामान्य स्तर के होते हैं परन्तु फिर भी अधिकतर ग़लत हो जाते हैं क्योंकि हम इन पर अच्छे से ध्यान नहीं देते हैं और दोहराते नहीं हैं। GKedu Plateform सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए GK/GS के सभी ऐसे प्रश्न उपलब्ध कराता है जो Previous year Exam में पूछे गए हैं।
आइए हम GS के महत्वपूर्ण विषय Physics Previous year MCQ in competitive exams (भौतिक विज्ञान पिछले वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए MCQ) के जरिए हम अपनी तैयारी को मजबूत करते है।
If you have any doubt, please let me know.