YouTube Channel Fast Grow कैसे करे 2023 ? में ( 6 सफल मंत्र ) 100% ग्रो होगा (May 2023)

YouTube Channel Fast Grow कैसे करे 2023 ? में ( 6 सफल मंत्र ) 100% ग्रो होगा  (May 2023)

 नमस्ते दोस्तो क्या आप भी यह जानना चाहते है किYouTube channel grow kaise kare? तब आप एक सही आर्टिकल पर Enter किये है, क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम एक YouTube Channel को Grow कैसे करते है? यह सिखने वाले है ।



1. सही Topic/Subject का चुनाव करे

यू ट्यूब चैनल के विडियो के लिए टोपिक ऐसा होना चाहिए कि जिसके बारे में लोग हर समय और हमेशा जान्ने के लिए आतुर व उत्सुक रहते हों, जिसकी वर्तमान में बहुत चर्चा हो और भविष्य में भी बने रहने की संभावना हो, ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए कि विडियो से उनकी कुछ सहायता हो , कुछ ज्ञान मिले या कुछ सीखने को मिले, इस प्रकार से कम समय में ही विडियो पर बहुत अधिक व्यूज आते हैं और विडियो तेजी से वायरल हो जाता है, इसलिए सही टॉपिक का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है,


2. YouTube Channel को Optimize करें

चैनल को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए चैनल के अबाउट टेबल में डिटेल जरुर ऐड करें, यू ट्यूब चैनल के बारे में बताने के लिए एक अबाउट टैब प्रदान करता है,इसलिए इसमें अपने चैनल के बारे में लिखकर अपने User को बताना चाहिए, इसके अलावा चैनल का एक अच्छा सा बैनर भी होना चाहिए ताकि लोग Attract हो सकें इसके अलावा आप सबसे अच्छे विडियो को फीचर्स विडियो बना सकते हैं,


जिसमें आप उपयोगकर्ता को अपने चैनल का उद्द्येश्य बताते हैं जो कि उपयोगकर्ता को सबस्क्राइब करने के लिए प्रोत्साहित करता है,और इस प्रकार आपका चैनल केवल यू ट्यूब ही नहीं बल्कि गूगल सर्च इंजन पर भी रैंक करने लगेगा इस प्रकार से चैनल को ऑप्टिमाइज़ करना चैनल को ग्रो करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है,


3. Consistency मेनटेन करे

एक YouTube channel को Successful बनाने के लिए जो एक important रोल प्ले करता है वह Consistency है। ऐसे बहुत सारे youtubers है जो अपने चैनल को लेकर Consistent नही रहते है जिसकी वजह से उनका चैनल freeze हो जाता है। और views नही आते है।



Consistency से मतलब है कि रोजाना या एक निश्चित समय पर विडीयो डालना। इसका मतलब यह नही है कि रोज विडीयो डाले। इसका मतलब यह है कि अगर आप सप्ताह (week) में चार विडीयो डालते है तो हर Week चार विडीयो डाले ना कि पहले Week में 8 विडीयो और दुसरे Week में एक भी विडीयो नही डाला।


Consistent मेनटेन ना करने से चैनल पर बुरा प्रभाव पड़ता है और यूट्यूब चैनल Dead हो जाता है। रोज एक विडीयो अपलोड करते है तो रोज एक विडीयो अपलोड करे। ऐसा नही चलेगा कि आज कर दिया फिर पुरे दो दिन विडीयो ही अपलोड नही किया


4. Video Public करते समय Proper SEO करे

यह वह तकनीक है जो आपके Video’s पर Traffic लाने का काम करती है,क्योंकि SEO की मदद से ही Search Engine किसी Video को आसानी से ढूंड सकते हैं और उसकी रैकिंग तय करते हैं, यानी कि यह विडियो को खोजने में आसान बनाता है और रैक करने योग्य बनाता है, इसलिए विडियो का Proper SEO करना अत्यंत ही आवश्यक है ताकि सर्च रिजल्ट में वह सबसे ऊपर दिखाई दे जाय और विडियो पर अधिक से अधिक Views आने लगें,


अगर आप कोई बहुत ही अच्छी क्वालिटी का विडियो बनाते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह बहुत ही वायरल होगा और इस पर बहुत अधिक Views आयेंगे लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो इसका मतलब साफ़ है कि विडियो का प्रॉपर SEO नहीं किया गया है,



5. Thumbnail को अट्रैक्टिव बनाएं

Thumbnail एक यूट्यूब चैनल को ग्रो करने में सबसे महत्वपूर्ण factor है, क्योंकि जो विडीयो देखने आते उनका सबसे पहला Impression आपके विडियो के Thumbnail पर ही पड़ेगा, और अगर आपके विडीयो का Thumbnail अन्य लोगो के विडीयो से सबसे अलग लगता है तो इससे 99 प्रतिशत चांस बन जाते है कि viewer आपके विडीयो को देखे।


शुरुआती समय में मेरे चैनल के विडीयो कि तरह विडीयो बनाने वाले दो और लोग थे, जो बिल्कुल मेरे ही तरह विडीयोज बनाते थे। लेकिन उनका विडीयो के comparison में मेरा विडीयो सबसे ज्यादा views लेकर आता था। विडीयो तीनो बराबर ही बनाते थे, लेकिन मेरे द्वारा बनाया गया विडीयो सबसे ज्यादा चलता था। इसका कारण मेरे विडीयो का Thumbnail था जो कि उन दोनो के विडीयो के Thumbnail से बेहतर था।



6. Tags का सही उपयोग करे

अगर हम Tags का सही उपयोग करते है, तो इससे हमारे चैनल के विडीयोज कि रैकिंग बहुत ही तेजी से बढ़ने लगती है। और हमारी यूट्यूब विडीयो सर्च और यूट्यूब के brows feature मे दिखाई देने लगती है जिससे विडीयो वायरल होने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। Tag के द्वारा यूट्यूब को पता चलता है कि विडीयो किस टॉपिक या कैटेगरी से रिलेटेड है।


अगर हम एक विडीयो बना रहे है कि यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करते है। तो हमें निम्न प्रकार के टैग का उपयोग अपने यूट्यूब विडीयो के Tag वाले section मे करना है.


1. YouTube channel grow kaise kare


2. How to Grow YouTube channel in Hindi


3. YouTube channel grow


4. YouTube tips


5. YouTube channel growing tips


6. New YouTube channel grow tips 2022

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.