Video Editing Kaise kare? सीखें सिर्फ 5 मिनट में ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आप सभी का स्वागत है तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Video Editing Kaise Kare
फ्रैंड्स अगर आप किसी भी वीडियो को एडिट करना चाहते हैं लेकिन आपको वीडियो एडिटिंग नहीं आती है, तो कोई बात नहीं मैं आपको Video Editing के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ बस इसके लिए आपको सिर्फ हमें दस मिनिट का समय देना होगा ताकि आप इस लेख को अच्छे से पढ़ सको. तो चलिए शुरू करते हैं आज की पूरी प्रोसेस को
दोस्तो किसी भी वीडियो को edit करने के लिये आपको सबसे पहले एक अच्छा सा विडियो बनाना होगा और फिर इसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन में किसी भी Video Editing एप्लीकेशन को Install या Download करना होगा।
जिनकी मदद से आप बहुत ही सिंपल तरीके से कोई भी वीडियो को एडिट कर सकते हो मतलब की आप अपने अनुसार ही उस वीडियो में Effect जोड़ सकते हो और Music जोड़ सकते हैं एवं अपने video के बैकग्राउंड म्यूजिक को आसानी से चेंज भी कर सकते हो
जैसा की साथियों आप किसी भी सोशल मिडिया प्लेटफार्म को चलाते हैं जैसे Facebook एवं Whatsapp या Instagram आदि में आपने इन पे अच्छे अच्छे वीडियोस को देखें होंगे जो देखने में बहुत सुंदर एवं आकर्षित लगते हैं। परन्तु मेरे प्रिय साथियो आपने कभी यह सोचा है की ये Videos हमे इतने सुंदर और आकर्षित क्यों लगते हैं।
तो दोस्तों इसका सीधा सिंपल सा जबाब है की उन वीडियोस में एडिटिंग की जाती है जी हाँ दोस्तों वह Editing के द्वारा ही आकर्षित लगने लगते हैं जिनको एडिट करने के लिये किसी भी Expert एवं High Quality Computer Software की कोई जरुरत नहीं होती है बल्कि आप अपने Smart Phone से ही Videos को बहोत ही आसानी से Edit कर सकते हैं।
अगर आप भी अपने Mobile Phone से Video Editing करना सीखना चाहते हैं और एडिटिंग से अच्छे खासे पैसे भी कमाना चाहते हैं जिससे आप अपने स्वयं का खर्चा चला सके तो आज हम आप को इसके बारे में पूरी कहानी को आपके साथ शेयर करने वाले हैं बस आपको इस लेख को ध्यान से पढ़ते जाना है।
Video Edit के लिए किन बातों का ख्याल रखे?
क्या आप भी Video Editing करना चाहते हैं, यदि हां तो आपको बता दूं कि Video Editing करने का तरीका बहुत ही सरल है। आज के पोस्ट के जरिए मैं आप सभी को वीडियो एडिटिंग करने के सरल तरीकों की जानकारी साझा करने वाला हूं।
इसलिए आप सभी को वीडियो एडिटिंग करने के तरीके को फॉलो करने से पूर्व नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ लेने की आवश्यकता होगी। जो कि इस प्रकार है।
वीडियो एडिटिंग करने से पूर्व आपको अपने वीडियो को काफी अच्छे से शूट करने की आवश्यकता होगी। आपको अपने वीडियो को शूट करने समय यह बात का ख्याल रखना होगा कि आप अपने वीडियो में जिन जिन गानों का इस्तेमाल करना चाहते हैं, वो पहले से ही फोन में डाउनलोड हो।
यदि आप अपने वीडियो में किसी वीडियो क्लिप या फिर किसी दूसरे वीडियो का प्रयोग करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको उस वीडियो को भी रेड रखने की जरूरत होगी। आप वीडियो को जिस भी प्रकार से शुरुआत करना चाहते हैं, उसे पहले ही सेट कर लें। ताकि, वीडियो एडिटिंग करते वक्त किसी तरह की कोई परेशान न हों।
तो कुछ इस प्रकार आपको Video Editing से पूर्व कुछ बातों का खास ख्याल रखना है।
Video Edit करने से पहले कौन सी बातों का ध्यान रखे ?
अब यह जरूरी नही रहा कि वीडियो एडिटिंग के लिए आपको कंप्यूटर और बड़े बड़े सॉफ्टवेयर का ही इस्तेमाल करना होगा। जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बता दिया है कि आप अपने फ़ोन से ही video को एडिट कर सकते है। तो फ़ोन से वीडियो एडिट करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है। तो वह कौन सी बातें है जिनका आपको ध्यान रखना है वह हम आपको नीचे बता रहे है।
1.सबसे पहले आप एक अच्छा video shoot कर लीजिए।
2. जब एक बार आप वीडियो shoot कर लेते है तब आपका वीडियो edit करने के लिए ready हो जाता है। अब इस video में आप जो भी music add करने वाले हो उस music को पहले ही डाउनलोड करके रखना है।
3. यदि आप shoot किये गए वीडियो में और कोई वीडियो clip add करना चाहते है तो उसे भी पहले से ही डाउनलोड करके रखना चाहिए।
4. यदि आप अपने वीडियो के शुरू में कोई इंट्रो लगाना चाहते है तो उस इंट्रो को भी पहले ही तैयार करके रख देना है ताकि बादमे आपको किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
5. यदि आप ऊपर बताई गई बातों का ध्यान रखते है तो अब आप वीडियो एडिट करने के लिए कोई बेहतरीन android app का इस्तेमाल कर सकते हैं।
6. video editing app में आपको video एडिट करने के लिए कई फीचर्स मिलते है जैसे कि आप अपने वीडियो को trim कर सकते है, वीडियो में effect add कर सकते है, video में music add कर सकते है।
7. जब आपका वीडियो पूरी तरह से edit हो जाता है तब उस video को आपको export करने की जरूरत होती है। video export करते समय भी आपको किस तरह की quality में export करना है इसका भी ऑप्शन मिलता है।
Mobile से Video Editing कैसे करे जानिए
मोबाइल से वीडियो एडिट करना बेहद आसान है बस इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गये तरीकों को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करते जाना है जिससे आप अपने स्मार्ट फोन से ही किसी भी video को अच्छे से एडित कर सकते हो और अपने वीडियोस को दूसरे videos की तरह अच्छा एवं आकर्षित बना सकते हो| तो चलिए जानते हैं उन तरीको के बारे में
1. किसी भी Video Editing Application को Install करें
2. Application में Video को सिलेक्ट करें
3. Video के लिए Theme चुने
4. Music चुने
5. किसी अन्य दूसरे वीडियो को सिलेक्ट करें
Which is the best video editor?
प्रिय रीडर्स मोबाईल से विडियो ऐडिटिंग करने के लिये कुछ बेहतरीन ऍप्लिकेशन्स हैं जिनकी सहायता से आप आसानी से विडियो एडित कर सकते हैं।
1. Kinemaster Application
2. Quick Video Editor
3. Video Editor
4. Power Director Video Editor
5. VITA Video Editor
6. InShot Video Editor
7. YouCut Video Editor
8. VN Video Editor
9. Filmora Go Video Editor
10. VivaCut Pro Video Editor
फ्रेंड्स आप इन दस वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन में से किसी भी ऐप्प को सिलेक्ट कर सकते हो विडियो एडीटिंग करने के लिए और आप इन Apps को Google Play Store से ही डाउनलोड कर सकतें है क्योंकी ये सभी ऐप्प्स गूगल के प्ले स्टोर पे मौजूद हैं।
यूट्यूबर्स वीडियो एडिटिंग के लिए क्या उपयोग करते हैं?
YouTube editing के लिए उपयोग किए जाने वाले शीर्ष 3 वीडियो संपादक Adobe Premiere Pro CC, Final Cut Pro X और iMovie हैं। iMovie शुरुआती लोगों के लिए बहुत अच्छा है, इसका उपयोग करना आसान है लेकिन अन्य दो के रूप में कई संपादन विकल्प और सुविधाएँ प्रदान नहीं करता है।
If you have any doubt, please let me know.