Sentence क्या है यह कितने प्रकार का होता है
Sentence क्या है ?
Definition — जब हम बोलते या लिखते हैं तो कुछ शब्दों का प्रयोग करते हैं और इन शब्दों को हम सामान्यतः समूह में प्रयोग करते हैं। इन्हीं शब्दों के समूह (Group of words) को वाक्य (Sentence) कहते हैं।
A group of word which makes a complete sense is called Sentence.
He Is Going To School (वह स्कूल जा रहा है )
I Don’t Go To School ( में स्कूल नहीं जाता )
Do You Go To School (क्या आप स्कूल जाते हो )
Sentence के प्रकार (Types of Sentences)
Sentence पांच प्रकार के होते हैं:
1. Assertive Sentence (निश्चयात्मक वाक्य)
वैसा वाक्य जिसमें कोई बात या कथन कहा जाए, उसे Assertive Sentence कहते हैं।
A sentence that makes a statement or declaration is called a declarative or assertive sentence.
Assertive Sentence दो प्रकार की होती है:
(a). Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य): वैसा वाक्य जो स्वीकार योग्य कथन को दर्शाता हो, सकारात्मक वाक्य कहलाता है।
A sentence that shows an acceptable statement is called an affirmative sentence.
Example–
1. मनीष एक विद्यार्थी है। Manish is a student.
2. तुम आ रहे थे। You were coming.
(b).Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य): वैसा वाक्य जो अस्वीकार योग्य कथन को दर्शाता हो, नकारात्मक वाक्य कहलाता है।
A sentence that shows a denial statement is called a negative sentence.
Example–
मनीष विद्यार्थी नहीं है। Manish is not a student.
हम नहीं नाचेंगे। We shall not dance.
2. Interrogative Sentence (प्रश्नवाचक वाक्य)
वैसा वाक्य जो प्रश्न पूछे जाने के बारे में बोध कराता हो तथा जिसके अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगा हो, प्रश्नवाचक वाक्य कहलाता है।
A sentence which asks question and at the end of which a question mark (?) is put, is called an interrogative sentence.
Interrogative Sentence दो प्रकार की होती है:
(I) Yes/No Interrogative Sentence: वैसा वाक्य जिसका उत्तर हां या नहीं में दिया जाता हो। A sentence that is answered with yes or no.
Example:
क्या तुम विद्यालय जा रहे हो? Are you going to school ?
ऊपर दिए हुए वाक्य के उत्तर में हम केवल Yes या no में उत्तर दे सकते हैं। Interrogative Sentence का नकारात्मक वाक्य भी होता है।
Example–
क्या सोनू नहीं पढ़ रहा है ? Is Sonu not studying ?
वह यहां आ क्यों नहीं रहा है ? Why is he not coming here ?
(II) Wh Interrogative Sentence: वैसा वाक्य जो Question word से शुरू होता हो। A sentence that begins with a question word.
Example:
वह घर कब जा रहा है ? When is he going home ?
तुम कब पढ़ते हो ? When do you study ?
3. Imperative Sentence(आज्ञासूचक वाक्य)
वैसा वाक्य जिससे आज्ञा, सलाह, सुझाव, प्रार्थना आदि व्यक्त हो, आज्ञासूचक वाक्य कहलाता है।
A sentence that expresses a command, advice, suggestion, prohibition, request, etc. is called an imperative sentence.
Example:
यहां बैठिए। Sit here. (Command)
कृपया पंखा बंद कीजिए। Please, switch off the fan.(Request)
यहां गाड़ी खड़ा करना मना है। No parking here. (Prohibition)
4. Optative Sentence (कामनासूचक वाक्य)
वैसा वाक्य जिससे इच्छा, प्रार्थना,या शुभकामना आदि व्यक्त हो, कामनासूचक वाक्य कहलाता है। ऐसे वाक्य may/wish से शुरू होते हैं।
A sentence that expresses wish, blessing or prayer, is called optative sentence.
Example:
भगवान आपकी सहायता करें! May God help you!
(Prayer)
भगवान आपको लंबी आयु दे! May you live a long life!(Wish)
आपके साक्षात्कार के लिए शुभकामनाएँ। Wish you good luck on your interview.(Blessing).
5. Exclamatory Sentence (विस्मयादिबोधक वाक्य)
वैसा वाक्य जो अचानक आए हुए विचारों या मानसिक भावनाओं को व्यक्त करें, विस्मयादिबोधक वाक्य कहलाता है। विस्मयादिबोधक वाक्य के अंत में विस्मयादिबोधक चिन्ह(!) लगा रहता है।
A sentence that expresses sudden thoughts or mental feelings is called an exclamatory sentence. An exclamation mark (!) is placed at the end of an exclamatory sentence.
Example:
अहा ! भारत मैच जीत गया।
Hurrah ! India won the match.
हाय! मैं बर्बाद हो गया हूं।
Alas! I am ruined.
How और what का प्रयोग कर के भी विस्मयादिबोधक वाक्य बनाया जाता है।
जैसे:
कितनी सुंदर हो तुम!
How beautiful you are !
क्या शहर है !
What a city !
Sentence दो भागों से मिलकर बनते हैं:
I. Subject II. Predicate
Subject (कर्ता): जो किसी भी कार्य को करता हो या जिसके बारे में कुछ होने को कहा जाता हो, कर्ता कहलाता है। One who does any action or about whom something is said to be, is called a subject.
Predicate (विधेय): कर्ता के बारे में बताने वाले भाग को विधेय कहा जाता है । The part that tells about the subject is called the predicate.
Example:
राजा पुस्तक पढ़ रहा है।
Raja is reading a book.
इस वाक्य में राजा ‘subject’ है और ‘पुस्तक पढ़ रहा है’ predicate. क्योंकि ‘राजा’ पढ़ने का काम कर रहा है और ‘पुस्तक पढ़ रहा है’ राजा के बारे में बता रहा है। In this sentence ‘Raja’ is the subject and the predicate is ‘reading the book’. Because ‘Raja’ is doing the work of reading and the ‘reading the book’ is telling about Raja.
Structure के आधार पर Sentence का तीन भाग होते हैं।
Subject – जो किसी भी कार्य को करता हो या जिसके बारे में कुछ होने को कहा जाता हो, कर्ता कहलाता है।
Verb – जो कार्य होता है उसे ही Verb कहते हैं।
Object – जिस पर काम का प्रभाव पड़े वह Object होता है।
I am eating a mango.
I – subject
am eating – verb
a mango – object
Conclusion
So, आपने सीखा Sentence किसे कहते हैं, Sentence कितने प्रकार के होते हैं, और Sentence कि परिभाषा क्या होता है। हम आशा करते हैं कि उपर बताई गई टॉपिक अच्छे से समझ में आ गई होगी। अगर आपको इसमें किसी भी प्रकार का कोई संदेह है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपके प्रश्नों का उत्तर देने में खुशी होगी।
If you have any doubt, please let me know.