How to create YouTube Channel and Earn money in Hindi

 अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेहतरीन और आसान तरीका है अपना खुद का यू ट्यूब चैनल बनाएं और यूट्यूब से पैसे कमाएं।






अगर आपको नहीं पता कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाये (Youtube par apna channel kaise banaye) और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (Youtube se paise kaise kamaye) तो इस पोस्ट को पढ़कर आपको यूट्यूब चैनल बनाने और यूट्यूब से पैसे कमाने से रिलेटेड पूरी जानकारी मिल जाएगी।

ये भी देखें -


इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए, यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है व यूट्यूब से कमाई कैसे होती है? और यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें इसके अलावा एक नया यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए कुछ विशेष टिप्स भी बताएंगे ताकि आपको अपना चैनल जल्दी ग्रो करने में मदद मिल सके। तो चलिए शुरू करते हैं -

YouTube Channel क्या है

Youtube गूगल की सर्विस है जिसे गूगल ने 2006 में खरीद था। यह भी एक Social Networking website है जिस पर आप केवल वीडियो अपलोड कर सकते है। इसके लिए आपको Youtube पर Account बनाना पड़ता है जिसे Youtube channel कहते है।

जो लोगो Youtube पर वीडियो अपलोड करने के लिए video Create करते है उन्हें Youtuber कहा जाता है। Youtube पर Channel बनाना बिल्कुल free है इसके लिए आपको कोई पैसे ख़र्च नही करना पड़ता लेकिन आपके पास एक Gmail Account होना बहुत जरूरी है। जिसकी मदत से आप youtube channel बना सकते है।


Youtube channel kaise banaye Step By Step Guide

Youtube channel बनाने के लिए आप Mobile और computer का इस्तेमाल कर सकते है। परंतु अगर आप एक प्रोफेशनल Youtube channel बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको laptop या computer की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास मौजूद है तो आप हमारे द्वारा बताए गये Step को follow करें।


Step -1 Create Your YouTube Channel Name

यूट्यूब open करने के बाद सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके ओपन करना होता है वहां पर आपको create चैनल का option दिखेगा उसमें एडिट करके आपको अपने हिसाब से अपने चैनल का नाम रखना होगा |

चैनल का नाम सोच समझकर रखें और अगर आपको यह नहीं समझ में आ रहा है कि किस टॉपिक पर युटुब वीडियोस बनाए 


Step- 2 Write your channel description in ‘About Section’

चैनल का नाम लिख लेने के बाद उसे सेव कर लीजिए उसके बाद आपको जो सबसे महत्वपूर्ण काम करना है वह है अपने चैनल का अबाउट सेक्शन लिखना |

इसमें आपको अपने चैनल के बारे में लिखना है आपका चैनल किस चीज के बारे में है, आप किस से संबंधित वीडियो बनाते हैं, और अगर आपके दूसरे सोशल मीडिया नेटवर्क भी है तो उसके लिंक भी वहां पर देने होते है


Step – 3 Make Attractive Profile Picture And Channel Art

अब आते हैं दूसरे महत्वपूर्ण स्टेप पर वह है अपनी प्रोफाइल पिक्चर बनाना | आपको अपने चैनल से संबंधित एक अच्छा सा प्रोफाइल पिक्चर बनाना चाहिए जिससे कि लोग अट्रैक्ट हो |

प्रोफाइल पिक्चर के साथ ही साथ आपको यूट्यूब का बैकग्राउंड बैनर भी बना लेना चाहिए और यह दोनों बनाने में आपका मदद करेगा एक बहुत ही फेमस एप्लीकेशन (app) जिसका नाम है canva. आप कैनवा की मदद से अपना प्रोफाइल पिक्चर और युटुब बैनर बना सकते हैं |


Step – 4 Choose Your Official Youtube Handle Name (Optional)

अब यूट्यूब आपको अपने हिसाब से अपना खुद का एक ऑफिशियल नाम भी रखने का मौका देता है आप अपने हिसाब से अपना एक ऑफिशियल नाम (official name) भी सेलेक्ट कर सकते हैं |

आपको इसके लिए आपके चैनल में ही ऑप्शन मिल जाएगा जिसके जरिए आप अपना एक ऑफिशियल नाम रख सकते हैं यह इसलिए किया गया है कि आपके यूट्यूब चैनल के नाम से बहुत सारे यूट्यूब चैनल हो सकते हैं लेकिन अगर आपका कोई ऑफिशियल नाम होगा तो वह सिर्फ आपका होगा कोई दूसरा उस नाम को नहीं रख सकता है इससे लोग आपको आपके ऑफिशियल नाम से अगर सर्च करेंगे तो वह आपका ही चैनल पाएंगे 


Step – 5 Other Advavace Settings

अभी तक जितने भी सेटिंग्स मैंने आपको बताया है अगर आपने वह सभी कर लिया है तो आपका यूट्यूब चैनल अब बिल्कुल तैयार है |

लेकिन अगर आप कुछ और एडवांस सेटिंग करना चाहते हैं उसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को लैपटॉप में या मोबाइल के क्रोम ब्राउजर में डेस्कटप सेटिंग करके ओपन करना होगा |

यहां पर आपको कुछ और एडवांस सेटिंग्स मिलता है जो कि आपको मोबाइल में नहीं मिलता है हालांकि इन सेटिंग की आपको कोई विशेष जरूरत शुरुआत में नहीं पड़ती है |

इन एडवांस सेटिंग्स में आप कुछ विशेष चीजें कर सकते हैं जैसे आप एक प्रोफेशनल सा लोगो परमानेंटली अपने वीडियो के साथ चला सकते हैं , दूसरा आप प्रोफेशनल तरीके से अपने other सोशल मीडिया के लिंक को ऐड कर सकते हैं |

आप चैनल का एंड स्क्रीन यानी कि आपकी वीडियो समाप्ति के ठीक पहले आप कोई क्लिप दिखाकर उसे प्रोफेशनल तरीके से समाप्त कर सकते हैं l और साथ ही जब आपका वीडियो समाप्त होता है वहां पर आप सजेशंस में कुछ वीडियोस को suggest करा सकते हैं |



Step – 6 Upload Your First Video

ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को अगर आपने सही तरीके से समझ लिया है तो अब आपका यूट्यूब चैनल क्रिएट हो चुका है ! Congratulations अब आप अपना पहला यूट्यूब वीडियो अपलोड करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं |

अब आपको अपने मोबाइल से ही यूट्यूब वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड करना होता है 


कुछ जरुरी टिप्स -

  • सबसे पहली बात ये कि कॉपीराइट कंटेंट और किसी दूसरे की वीडियो तो बिलकुल भी अपने चैनल पर न डालें। ऐसा कोई भी काम न करें जो यूट्यूब की पालिसी का उल्लंघन करता हो।
  • शुरू में बनाई गयी वीडियो में आपसे कुछ गलतियां हो सकती हैं। उससे घबराएं नहीं क्यूंकि हर व्यक्ति शुरू से ही शुरू करता है। पिछले वीडियो में हुई गलतियों को सुधारें। आपका आने वाला नया वीडियो बेहतर होता जायेगा।
  • चैनल बनाने से पहले आप ये तय कर लें कि आपको किस विषय पर ज्यादा जानकारी है, ताकि दर्शकों को अच्छी जानकारी दे पाएं और जल्द ही अपने चैनल को बड़ा कर पाएं।
  • उदहारण के लिए हेल्थ, फिटनेस, पॉलिटिक्स, न्यूज़, स्पोर्ट्स, गैजेट का रिवीव, मोटिवेशनल और हाउ टू वीडियो आदि विषयों पर भी चैनल बनाये जा सकते हैं।
  • दर्शकों से जुड़ें, उनकी राय लें और कमेंट का जवाब जरूर दें। ये जानने की कोशिश करें कि आपके दर्शक वीडियो के बारे में क्या पसंद करते हैं और क्या नहीं?
  • वही विषय चुनें जिसमें आपको भी दिलचस्पी हो। जिस टॉपिक पर भी वीडियो बनाएं पहले उससे रिलेटेड वीडियो यूट्यूब पर सर्च करके देख लें कि इस तरह के वीडियो को लोग कितना पसंद करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.