Central Teacher Eligibility Test CET July 2023 Notification Apply Online Form

 CTET Online Form 2023: सीटीईटी 2023 ऑनलाइन आवेदन, नोटिफिकेशन, पात्रता की जानकारी यहाँ दी गयी है। CBSE CTET 2023 Application Form- Apply Online Link + Notification details shared below. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के 17 वें संस्करण का आयोजन हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गयी है। बोर्ड द्वारा इसके सम्बन्ध में 25 अप्रैल 2023 को नोटिस जारी कर दिया गया है। सीटीईटी पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन July-August 2023 तक आयोजित होंगे। सीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 अप्रैल 2023 से शुरू होने जा रहे है।इच्छुक और योग्य आवेदक सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन करने के लिए तैयार रहे।






जुलाई सत्र के लिए CTET 2023 आवेदन पत्र (CTET 2023 Application Form for July session) भरने से पहले उम्मीदवारों को पहले अपना पंजीकरण कराना होगा। सीटेट 2023 पंजीकरण प्रक्रिया (CTET 2023 registration process) पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा, शुल्क का भुगतान करना होगा और संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। सीटेट परीक्षा आवेदन पत्र (CTET exam application form) जमा करते समय उम्मीदवारों को हस्ताक्षर के साथ फोटोग्राफ की एक स्कैन की हुई कॉपी भी अपलोड करनी होगी।



सीटीईटी 2023 (CTET 2023) के लिए दोनों पेपरों का ऑनलाइन आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ₹1200/- होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600/- का आवेदन शुल्क देना होगा। सीटेट दो पेपरों के लिए आयोजित किया जाता है। पेपर 1 कक्षा I-V की भर्ती के लिए लागू होता है और पेपर 2 कक्षा VI-VIII के लिए आयोजित किया जाता है। सीटीईटी 2023 आवेदन फॉर्म कैसे भरें (how to fill the CTET 2023 application form) व अन्य जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।


CTET Online Form 2023: सीटीईटी 2023 नोटिफिकेशन जारी (Official Confirmed)


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 की तारीखों का कर दिया है । यह पात्रता परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित होगी। CBSE CTET July2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी, ऑनलाइन आवेदन 27 अप्रैल 2023 से शुरू होने जा रहे है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 मई 2023 निर्धारित की गयी है।


Highlights of CTET Online Form 2023



विषय विवरण
विषयपरीक्षा का नाम विवरणसीटेट - केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)
विषयपरीक्षा आयोजन निकाय विवरणसीबीएसई - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
विषयसीटेट 2023 सत्र विवरणसीटेट 2023 जुलाई सत्र
विषयसीटेट एप्लिकेशन फॉर्म 2023 (CTET application form 2023) भरने का मोड विवरणऑनलाइन
विषयसीटेट आवेदन पत्र 2023 शुल्क (CTET application form 2023 fee) विवरणसामान्य वर्ग/ओबीसी (नॉनक्रीमी लेयर)- एक पेपर - 1000 रुपये दोनों पेपर - 1200 रुपये एससी/एसटी/दिव्यांगजनों के लिए- एक पेपर - 500 रुपये दोनों पेपर - 600 रुपये
विषयपरीक्षा स्तर विवरणराष्ट्रीय
विषयआधिकारिक वेबसाइट विवरणwww.ctet.nic.in




Important Dates: सीटीईटी 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ



CTET 2023 Notice Date 25 अप्रैल 2023
CTET 2023 Notice DateCTET 2023 Notice Date 25 अप्रैल 2023 ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि 25 अप्रैल 202327 अप्रैल2023
CTET 2023 Notice Dateआवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 202326 मई 2023
CTET 2023 Notice Dateआवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 202326 मई 2023
CTET 2023 Notice Dateसीटीईटी एग्जाम डेट 2023 25 अप्रैल 2023जुलाई-अगस्त 2023
CTET 2023 Notice Dateप्रवेश पत्र जारी होने की तिथि 25 अप्रैल 2023जुलाई 2023



सीटेट पंजीकरण 2023 (CTET Registration 2023) - महत्त्वपूर्ण बिंदु

1. सीटेट 2023 आवेदन पत्र (CTET 2023 application form) को भरते वक्त आवेदकों को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना होगा।

2. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आप सीटेट आवेदन पत्र 2023 (CTET application form 2023) को भरने के बाद उसकी एक प्रति और साथ ही ई-चलान की एक प्रति भविष्य के संदर्भों के लिए जरूर रख लें।

3. ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजन निकाय फॉर्म में सुधार करने की सुविधा नहीं देती है। सीबीएसई द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म में ऑनलाइन सुधार की सुविधा शुरू करने पर आवेदक सीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2023 (CTET application form 2023) में ऑनलाइन सुधार कर सकेंगे।

4. सीटीईटी 2023 एप्लीकेशन फॉर्म (CTET 2023 application form) के लिए आवेदक के द्वारा एक बार भुगतान की गई राशि को किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।


सीटेट एप्लीकेशन फॉर्म 2023 (CTET application form 2023) - जरूरी दस्तावेज

आवेदकों को सीटेट 2023 एप्लीकेशन फॉर्म (CTET 2023 application form) भरने से पहले कुछ दस्तावेजों के साथ तैयार रहना चाहिए। सीटेट 2023 एप्लीकेशन फॉर्म (CTET 2023 application form) के लिए स्वयं को पंजीकरण हेतु आवश्यक सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है -

1. वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर

2. पहचान पत्र का विवरण - पासपोर्ट/आधार कार्ड/वोटर आईडी/राशन कार्ड इत्यादि

निर्दिष्ट प्रारूप के अनुसार आवेदकों के फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई तस्वीर

3. कक्षा 10 और 12 का शैक्षणिक विवरण

डे3. बिट या क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग का विवरण


Eligibility Criteria: CTET Online Form 2023

कक्षा I-V हेतु शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं इस प्रकार है:
प्राथमिक स्तर (प्राइमरी टीचर)


1. आवेदक सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा हो।

अथवा

12वीं कक्षा में न्यूनतम 45% अंकों के साथ और एनसीटीई (मान्यता मानदंड एवं प्रक्रियाएं), रेगुलेशन 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण ।
अथवा

2. 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4-वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
अथवा

सीनियर सेकेण्ड्री में न्यूनतम 50% अंकों के साथ और शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) धारक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।
अथवा

3. स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) हो।




Application Fee: सीटीईटी जुलाई 2023 आवेदन शुल्क 

इस पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क / एप्लीकेशन फीस देनी होगी, जिसकी जानकारी नीचे उपलब्ध है:


कैटेगरी केवल पेपर I या II के लिए फीस दोनों पेपर I और II
कैटेगरीजनरल / ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) केवल पेपर I या II के लिए फीस1000 रुपए दोनों पेपर I और II1200 रुपए
कैटेगरीएससी / एसटी/ दिव्यांग केवल पेपर I या II के लिए फीस500 रुपए दोनों पेपर I और II600 रुपए



Direct Links – CTET Online Form 2023


CTET 2023 Short New Notice Click Here
CTET 2023 Short New NoticeCTET 2023 Notification || Information Bulletin Click HereClick Here
CTET 2023 Short New NoticeCTET 2023 Apply Online Link Click HereClick Here
CTET 2023 Short New NoticeCTET Eligibility Criteria (Detailed) Click HereClick Here
CTET 2023 Short New NoticeOfficial Website Click HereClick Here
CTET 2023 Short New NoticeCTET Syllabus 2023 in Hindi PDF Click HereClick Here


FAQs

Q1. What is the last date of CTET 2023 application form?
The application forms are available on the official website of Central Teacher Eligibility Test ctet.nic.in. While the last date to submit the application form is May 26, candidates can pay the application fees till May 27, 2023.

Q2. How to fill CTET form 2023?
How To Apply CTET Application Form 2023 Online?
  1. At first sign in to the official website www.ctet.nic.in.
  2. Then move to the link 'Apply Online'
  3. Click the link and fill out the registration form with all the important information involved of personal as well as educational qualification.



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.