Windows kya hota hai | Windows kitne prakar ka hota hai | What is windows on a computer | Kya window 10, 9, 8, 7 free me download kar sakte hai | Windows in computer

 Windows kya hota hai | What is windows on a computer | Kya window 10, 9, 8, 7 free me download kar sakte hai | Windows in computer

Hi दोस्तों, विंडोज(Windows) के बारे में तो आपने सुना ही होगा। विंडोस (Windows) को इस्तेमाल भी कंप्यूटर या लैपटॉप में जरूर किया होगा। और कई लोगों ने विंडोज (Windows) का फोन इस्तेमाल किया होगा। लेकिन क्या आपको विंडोज (Windows) की पूरी जानकारी है। क्या आपको पता है विंडोज (Windows) क्या होते हैं? विंडोज (Windows) कितने प्रकार के होते हैं? इसका इतिहास क्या हैं? इत्यादि। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको विंडोज (Windows) की पूरी जानकारी दे रहे हैं।




 

    विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम लगभग सभी इस्तेमाल करते हैं, आर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन को भी काफी लोगों ने इस्तेमाल किया होगा। पर किसी को विंडोस के बारे में जानकारी नहीं होती है। इसलिए आज हम इस पोस्ट में आपको विंडोज के बारे में बताएंगे। अगर आप एक स्टूडेंट है या कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, तो विंडोज के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। तो चलिए विंडोस की पूरी जानकारी जानते हैं।

    Windows Kya Hota Hai (What is windows in hindi?)

    विंडोज (Windows), एक ग्राफिकल इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन कंपनी द्वारा बनाया गया है। विंडोज एकल उपयोगकर्ता (Single User) के लिए बनाया गया 32 बिट (32 Bit) मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसका प्रयोग मुख्य रूप से PC (Personal Computer) में किया जाता है। यह ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (GUI) तथा ग्राफिकल आइकन के प्रयोग से सुविधाजनक प्रोग्राम क्रियान्वयन, उपयोगकर्ता तथा कंप्यूटर के बीच बेहतर समन्वय तथा मल्टीमीडिया आदि की सुविधा प्रदान करता है।


    विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में एक साथ कई विंडो खोल सकते हैं, तथा उनमें अलग-अलग कार्य संपादित कर सकते हैं। माउस या की-बोर्ड की सहायता से एक विंडो से दूसरे विंडो में आसानी से आ-जा सकते हैं। विंडोस एक बहुत ही प्रसिद्ध, यूजर फ्रेंडली और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली ऑपरेटिंग सिस्टम है। जो कि अपने ग्राफिकल डिस्प्ले और दूसरे फीचर्स की वजह से लोगों के बीच बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है।

    इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम विंडोस इसलिए रखा गया क्योंकि इसमें प्रत्येक सॉफ्टवेयर एक आयताकार ग्राफिक्स बॉक्स के रूप में खुलता है, जो किसी खिड़की की चौखट जैसा दिखता है और जिसके माध्यम से हम आज कंप्यूटर को केवल कीबोर्ड किए से टाइप होने वाले अक्षरों से निकलकर एक नए वातावरण के रूप में देख पाए। यह graphical environment कंप्यूटर की दुनिया को रोचक और सरल बनाने के लिए बहुत उपयोगी साबित हुए है।


    ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ?

    ऑपरेटिंग सिस्टम एक कंप्यूटर का सिस्टम होता है जो की User और Computer के बीच में एक माध्यम का काम करता है. कंप्यूटर एक मशीन है इसलिए वह हमारी दी गयी कमांड को समझ नहीं सकता. तो ऐसे में operating system का काम होता है की हमारे द्वारा दिए गए निर्देश को computer को समझाना. Operating system की सहायता से ही कंप्यूटर हमारे दिए गए निर्देशों को समझ कर पूरा कर पाता है. आसान शब्दों में कहें तो बिना operating system के कंप्यूटर का कोई वजूद नहीं रहेगा.


    Operating system की दूसरी परिभाषा यह भी हो सकती है की इसके द्वारा ही हार्डवेयर साधनो (resources) को व्यवस्थित किया जाता है. Operating system कंप्यूटर के हर एक प्रोग्राम का डेटा अपने पास रखता है. जिसकी सहायता से operating system ही ये निर्णय लेता है की कौन सा प्रोग्राम कौन से resource को कितनी देर के लिए इस्तेमाल करेगा.

    विंडोज का इतिहास? (History of Windows in Hindi)

    माइक्रोसॉफ्ट ने अपना पहला ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 1 के नाम से वर्ष 1985 में जारी किया था। इससे पहले 1980 के दशक में जेरॉक्स कॉरपोरेशन (Xerox Corporation) नामक कंपनी द्वारा ग्राफिकल यूजर इंटरफेस पर आधारित ज़ेरॉक्स स्टार (Xerox Star) नामक कंप्यूटर का विकास किया गया। परंतु ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस को लोकप्रियता एप्पल कंप्यूटर द्वारा विकसित मैंकिंटोस (Macintosh) कंप्यूटर द्वारा मिली। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किए गए विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम :

    Windows 1
    Windows 1, Microsoft का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम था जिसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक बिल गेट्स (Bill Gates) द्वारा सन 1985 में जारी (Released) किया गया। माइक्रोसॉफ्ट का यह पहला ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम था। इस विंडो में बेसिक फंक्शन जोड़े गए थे जैसे - कैलेंडर, कैलकुलेटर, MS Paint, वर्ड प्रोसेसर, आदि।



    Windows 2.0
    Windows 2.0, माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन की दूसरी अपडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम थी जिसे कंपनी के मालिक बिल गेट्स द्वारा सन 1987 में लॉन्च किया गया। यह कहा जाता है की विंडोज 2.0 , विंडोज 1 के मुकाबले ज्यादा बेहतर नहीं था। हालांकि, विंडोज 2.0 में कुछ Innovative Updates किए गए थे, पर फिर भी विंडोज 1 ज्यादा बेहतर माना जाता था। विंडोज 2.0 में प्रोग्राम को मिनिमाइज (Minimize) और मैक्सिमाइज (Maximize) करने की सुविधा प्रदान की गई।

    विंडोस 2.0 में 286 प्रोसेसर सपोर्ट करता था लेकिन इसे और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एक नया वर्जन Provisional Version Windows 2.0 रिलीज किया, जिसे Windows/386 2.03 के नाम से जाना गया, जो 386 प्रोसेसर को सपोर्ट करता था। यह Video Graphic Array (VGA) डिस्प्ले पर चलता था, जिसकी रिजॉल्यूशन 640 X 480 थी।



    Windows 3.0
    Windows 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम को वर्ष 1990 में लॉन्च किया गया। पिछले दोनों विंडोज को अपग्रेड करके इस विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को लाया गया। इसमें ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI) को भी अपडेट किया गया। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में Virtual Memory, Improved Graphics और Multitasking जैसी Ability होने के कारण, इसकी बिक्री 10 मिलियन तक हो गई थी, जिस कारण यह वर्जन बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो गया था।

    माइक्रोसॉफ्ट की यह पहली विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम थी जिसमें हार्ड डिस्क (Hard Disk) लगती गई थी। और साथ ही इसमें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (Software Development Kit - SDK) भी जोड़ा गया। जिससे डेवलपर्स (Developers) को काफी ज्यादा मदद मिली, अब डेवलपर्स इस विंडोज के जरिए एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर डेवलप (Develop) कर पाते।



    Windows 3.1
    Windows 3.1, विंडोज 3.0 के कुछ गमियों को सुधारते हुए Upgrade किया गया। इस विंडो को वर्ष 1992 में लॉन्च किया गया। इसमें कुछ खामियों को दूर किया गया और नए Improved Font जोड़े गए। इसमें 1MB RAM लगाई गई। साथ ही इसमें पहली बार MS-DOS को माउस के जरिए Control करना आसान हो गया। आपको बता दें कि, यह माइक्रोसॉफ्ट का पहला विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम था जिसमें RAM और CD-ROM लगाया गया।

    पहली बार इसमें 1MB की RAM और 15MB की Hard Disk लगाई गई थी। इसमें प्रोग्राम्स को close करने के लिए Red X Button की सुविधा प्रदान की गई थी। इसके अलावा किसी हैंग प्रोग्राम (Hang Program) को बंद करने के लिए CTRL+Alt+Del के जरिए Task Manager को Open करने की सुविधा भी इसमें प्रदान कि गई।



    Windows 95
    Windows 95 को माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने वर्ष 1995 में लॉन्च किया था। इस Upgradation से Windows को पूरी तरह से बदल दिया गया। पहली बार स्टार्ट बटन (Start Button) और स्टार्ट मैन्यू (Start Menu) को इस वर्जन में शामिल किया गया, साथ में टास्कबार (Taskbar) को भी जोड़ा गया। यह पहला ऑपरेटिंग सिस्टम था जिसमें Long File Name को Support किया। यहां से 32-Bit की शुरुआत हुई, इससे पहले सभी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में 16 बिट मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम थी। पर यहां से विंडोज 32-Bit OS पर काम करने लगी।



    Windows 98
    Windows 98, को माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने वर्ष 1998 में लॉन्च किया था। इस वर्जन को विशेषकर उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया था। इसमें DVD Drive और USB Port जोड़े गए। इसके अलावा इसमें Windows Explorer में Address Bar जोड़े गए और Back & Forward Navigation Button जोड़े गए।



    Microsoft Windows ME
    इस ऑपरेटिंग सिस्टम को वर्ष 2000 में रिलीज किया गया। यह विंडोज का Millennium Edition (ME) का आखरी OS था, जिसे MS-Dos के साथ Build किया गया था। Windows ME में System Restore की सुविधा जोड़ा गया। जिसके बाद Delete किए गए Data को भी Restore करना आसान हो गया। इसमें Internet Explorer (IE 5.5), Windows Media Player और Windows Movie Maker को पहली बार इसी वर्जन के साथ उतारा गया।



    Windows 2000
    इस विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को वर्ष 2000 में लॉन्च किया गया। इसमें Disk Defragmenter और Device Manager जैसी Advanced Feature को जोड़ा गया। यहां से Windows की Automatic Updating फीचर को add किया गया, इसके अलावा इसमें Hibernation Feature का Support दिया गया। माइक्रोसॉफ्ट के इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कई सारे डिवाइसेज को जोड़ कर Plug और Play किया जा सकता था।



    Windows XP
    Windows XP को माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन कंपनी द्वारा वर्ष 2001 में लॉन्च किया गया। यह माइक्रोसॉफ्ट का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध (Popular) ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसे सबसे ज्यादा और Best User Friendly Operation System के रूप में पहचाना जाता है । माइक्रोसॉफ्ट की अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली और Best Selling OS Windows XP ही हैं।

    इसमें Start Menu और Taskbar को अपडेट करके इसे नया डिजाइन प्रदान किया। इसके साथ ही Start Button को Familiar Green Colour में लाया गया। इसमें गई सारे ग्राफिकल अपग्रेडेशन किए गए, और कई Vista Wallpaper, कई सारे Shadow Effects, Visual Effects और Familiar Green Taskbar भी प्रदान किए गए। इसके अलावा कई एडवांस फीचर जैसे - Clear-type, CD Burning, Auto-play, Etc. को भी इस विंडोज के साथ जोड़े गए थे। कंपनी ने Windows XP की Last Update 2014 में दी, उसके बाद इसकी अपडेट पूरी तरह से बंद कर दी गई।



    Windows Vista
    Windows Vista को वर्ष  2006 में लॉन्च किया गया। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में बहुत सारे अपडेट किए गए। इसमें सिक्योरिटी सिस्टम को बहुत ज्यादा मजबूत किया गया। Data Protection के लिए इसमें BitLocker Drive Encryption प्रदान किया गया। साथ ही मनोरंजन के लिए Photograph Customization, Video Editing, Better Display Design और Media Player में Enhancement को Upgrade किया गया।

    इसमें Photo Gallery, Speech Recognition, Windows DVD Maker को भी Add किया गया। Windows Media Player 11 और Internet Explorer 7 को अपडेट करके जोड़ा गया। साथ ही इसमें एक Antivirus Program, Windows Defender के नाम से जोड़ा गया। माइक्रोसॉफ्ट का यह पहला ऑपरेटिंग सिस्टम है जैसे मार्केट में DVD में उतर गया, और Distribute किया गया।



    Windows 7
    Windows 7 को माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन ने वर्ष 2009 में लॉन्च किया। Windows 7 को बहुत ही आसान और सरल बनाया गया। यह उपयोग में बहुत ज्यादा तेज और आसान है। विंडोज एक्सपी के बाद सबसे ज्यादा प्रसिद्ध विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें भी कई बदलाव किए गए। कई सारे Basic और Advance Upgradation के बाद Windows 7 को यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया।

    इसमें Music, Video और Photos को कंप्यूटर से स्टरियो (Stereo) या TV पर Streaming जैसी फीचर को यूजर्स के लिए Add किया गया। इसके अलावा इसमें Internet Explorer 8 और Handwriting Recognition फीचर को जोड़ा गया। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में Photo Flipping, फाइल्स या फोल्डर्स को लॉक करने जैसी एडवांस फीचर को भी जोड़ा गया।



    Windows 8
    Windows 8 को वर्ष 2012 में लॉन्च किया गया। यह विंडोज 7 का अपग्रेड वर्जन हैं। इस upgradation के साथ एक बार फिर विंडोज को पूरी तरह से बदल दिया गया। Windows 8 की Graphical Display को पूरी तरह से बदल दिया गया। जिसमें Start Button और Start Menu में सबसे ज्यादा बदलाव किया गया। इसमें माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कुछ In-Build Default Program जैसे - News, Weather, Messenger, People, Being, Microsoft App Store, Etc. को Add किया।

    पुराने सभी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में विंडोज 8 बहुत ज्यादा फास्टर (Faster) कार्य करती हैं। इसमें USB 3.0 Devices का Support दिया गया। इसमें Touch Friendly Screen प्रस्तुत किया गया। Programs Lists की स्थान पर Programs icon और Live Tiles Interface को अपडेट करके इसमें लाया गया। इसके अलावा इसमें कई नई टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है।



    Windows 10
    Windows 10 को वर्ष 2015 में लॉन्च किया गया। Windows 10 माइक्रोसॉफ्ट की आज या 26 दिसंबर 2019 तक की सबसे Latest Operating System हैं। पुराने विंडोस में Miss हुए Features को Windows 10 में इंस्टॉल किया गया है। और इसके अलावा इसमें बहुत से नए फीचर्स को भी ऐड किया गया है। साथ ही Windows 10 की खास बात यह है कि इसमें लगातार Updates आती रहती हैं।

    Windows 7 और Windows 8 के फीचर्स को मिलाकर windows 10 बनाया गया है। विंडोज 7 की तरह इसमें Start Button और Start Menu दिया गया है। हालांकि, स्टार्ट बटन विंडोज 7 से काफी अलग और अपडेटेड हैं। विंडोज 10 में Microsoft Edge Browser भी ऐड किया गया है। इसके अलावा इस विंडोज में अपने PC को Tablet Mode में भी Switch कर सकते हैं।



    Windows 11
    Windows 11 Microsoft का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है Windows 11 को वर्ष 2022 में लॉन्च किया गया। Windows 11 के साथ डिजाइन, इंटरफेस और स्टार्ट मीनू को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं। विंडोज स्टार्ट साउंड में भी आपको बदलाव देखने को मिलेगा। Windows 11 के साथ वेलकम स्क्रीन के साथ Hi Cortana को हटा दिया गया है और लाइव टाइटल भी आपको नए विंडोज में देखने को नहीं मिलेगा। Windows 11 की डिजाइन के साथ माइक्रोसॉफ्ट की प्लानिंग macOS और Chrome OS को टक्कर देने की है।


    विंडोज के प्रकार

    Operating सिस्टम कई प्रकार के होते है और अलग अलग तरीको से विभाजित किये जा सकते है पर इनमे से मुख्य प्रकार केवल दो ही होते है. तो जानते है विंडोज के विभिन्न प्रकार के बारे में.

    1) Single User OS : सिंगल यूजर OS में एक समय पर केवल एक व्यक्ति ही कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकता है.

    2) Multiple user OS : मल्टीप्ल यूजर OS पर एक वक़्त पर एक या एक से अधिक लोग साथ काम कर सकते है. multiple user operating systems का इस्तेमाल बड़ी बड़ी कंपनियो आदि में किया जाता है जहाँ पर लोगों को समांजस्य में काम करना पड़ता है.

    3) Multitasking OS: मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम में एक समय में दो या दो से अधिक प्रोग्रामों को कंप्यूटर पर चलाया जा सकता है। जैसे - एक समय में इंटरनेट पर कार्य भी कर सकते हैं और साथ ही साथ गाने भी सुन सकते हैं।


     विंडोज की विशेषताएं

    ➨ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ग्राफिकल इंटरफेस (GUI) ऑपरेटिंग सिस्टम है।

    ➨ विंडोज को बहुत ही सरल और आसान बनाया गया है। इस कारण, इसे हर वर्ग, आयु का व्यक्ति बड़ी आसानी से समझ सकता है और चला सकता है।

    ➨ MS-DOS में सभी कार्य को Command के जरिए किए जाते थे, पर Windows के आने से Mouse से कार्य करना आसान हो गया।

    ➨ विंडोज में ऑटोमेटिक अपडेट का फीचर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम को सुरक्षित और Up-to-Date रखने के लिए यह फीचर काफी अहम रोल निभा रहा है।

    ➨ इसमें Taskbar होता है, जहां पर सभी खुली हुई प्रोग्राम के आइटम दिखते हैं। जिसकी मदद से दूसरे प्रोग्राम पर आसानी से Switch किया जा सकता है।

    ➨ विंडोस के बिना कंप्यूटर को चला पाना संभव नहीं है, इसलिए विंडोस का कंप्यूटर में इंस्टॉल होना जरूरी है।

    ➨ विंडोज दूसरी ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले ज्यादा कंपैटिबल (Compatible) है। पुराने वर्जन में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोग्राम, नए वर्जन में भी सपोर्ट करता है।


    विंडोज के लाभ (Advantages of Microsoft Windows in Hindi)

    1.) Easy to use :– माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ने अपने सिस्टम में बहुत परिवर्तन किए हैं इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करना आसान है. हालांकि इसका उपयोग करना इतना आसान नहीं है पर यह दुसरे OS के मुक़ाबले काफी ज्यादा आसान है. और किसी भी वर्ग या उम्र के लोग इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है.

    2.) Software : विंडोज में आपको ज्यादा सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने को मिलते है. इसकी लोकप्रियता के कारण इसको इस्तेमाल करने वाले लोग ज्यादा है. और उनकी वजह से ही उतने ही ज्यादा सॉफ्टवेयर बनाने वाले है. इसमें आपको बहुत सारे सॉफ्टवेयर मिल सकते है.

    3.) Compatibility : विंडोज अपने पुराने संस्करणों पर इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोग्राम को अपने नए संस्करणों पर भी सपोर्ट करता है. जो इसको compatible बनाता है.


    Disadvantages of Windows in Hindi

    1) Price : Microsoft Windows की कीमत दुसरे OS जैसे की Linux आदि के मुक़ाबले काफी ज्यादा होती है.

    2) Securiry : विंडोज में सिक्यूरिटी शुरू से ही चर्चा का विषय रही है. माइक्रोसॉफ्ट की सिक्यूरिटी दुसरे OS के मुक़ाबले काफी कमजोर रही है. ऐसा माना जाता रहा है की Windows के प्रोडक्ट्स कभी भी सिक्यूरिटी के लिए नहीं बनाये जाते है. Linux आदि के मुक़ाबले Windows के hack होने का प्रतिशत ज्यादा रहता है. security विंडोज OS के लिए हमेशा से ही एक मुसीबत का विषय रहा है.

    3) Reliability : Windows को समय समय पर reboot करना पड़ता है अगर ऐसा न किया जाए तो सिस्टम hang हो कर काम करना बंद कर देगा.


    FAQ For Microsoft Windows in Hindi

    1- विंडोज का अबिष्कार किसने किया?

    विंडोज का आविष्कार माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने किया जिसके संस्थापक Bill Gates हैं.

    2- विंडोज का नवीनतम संस्करण कौन सा है?

    विंडोज का अभी तक सबसे नवीनतम संस्करण Windows 10 है.

    3- क्या विंडोज 11 लांच हो गया?

    जी नहीं अभी तक माइक्रोसॉफ्ट विंडोज Publicly Launch नहीं हुआ है. शायद इस साल के अंत तक माइक्रोसॉफ्ट विंडोज लांच हो जाए.

    4- क्या विंडोस 7 और 10 का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं?

    जी हाँ आप Dual Booting के द्वारा अपने कंप्यूटर में Windows 7 और विंडो 10 का इस्तेमाल कर सकते हैं. पर आप एक समय में एक ही Windows ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

    5- Laptop में windows 10 की trial version कितने दिन चलता है?

    Laptop में windows 10 की trial version officially 90 दिनों की होती हैं.

    6- मुझे अपने लैपटॉप से विंडोज 10 को हटाकर विंडोज 7 चालू करवाना है क्या करें?

    यदि आप अपने windows 7 को upgrade कर windows 10 करवाना चाहते हैं तब इसके लिए आपको windows upgrade installer का इस्तमाल करना होगा, उसके बाद आप upgrade का option choose करें, इससे आपका windows 10 में upgrade हो जायेगा.

    7- Windows 10 में background में चल रहे वर्तमान programme के icon कोन रखता है?

    Windows 10 के background में चल रहे programme के icon को Microsoft की designer team set करती हैं.

    8- Windows 10 का backup लेने के लिए कितने GB का pendrive लें?

    Windows 10 का backup लेने के लिए कम से कम 3 से 6 GB का space चाहिए इसलिए pendrive का storage कम से कम 8GB का होना सही होगा.

    9- Window 10 में tv tuner card support करता है तो बताये, please?

    हाँ Windows 10 में TV Tuner card support करता है. बस इसके लिए आपको कुछ setting में changes करना होती है.

    10- विंडोज 10 लैपटॉप पर ओपन नहीं हो रही है ओपन करने पर लाइन झिलमिला रही है अब क्या करें?

    यदि आपकी windows 10 की screen open नहीं हो रही और खुलने पर भी झिलमिल हो रही है तब इसका कारण हो सकता है display driver की compatibility issues का होना. इसके लिए आपको display drivers को update करना होगा.


    हमने सीखा: विंडोज क्या है हिंदी में  

    इस लेख को पूरा पढने के बाद समझ गए होंगे कि Microsoft Windows क्या होता है और विंडोज की क्या विशेषताएं हैं. Windows एक बहुत Popular Operating System है और यह Graphical User Interface पर आधारित है. आगे से अगर कोई भी आपको Windows के बारे में पूछे तो आप बिना किसी Confusion के जवाब दे सकते हैं.

    तो इस लेख में इतना ही उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा, इस लेख What Is Microsoft Windows In Hindi को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें .

    Tags

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.