Electric motor क्या है| Motor kya hai?| Motar कैसे काम करती है?| कार्य सिद्धांत|Types of motor| मोटर के प्रकार
What is Electric Motor(विद्युत मोटर क्या है?)
विद्युत मोटर (Electric Motor) एक विद्युतयांत्रिक मशीन है जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलती है;दूसरे शब्दों में जब हम मोटर को Run कराने के लिए Single Phase Supply या Three Phase Supply देते हैं तो मोटर के अंदर उपस्थित Stator Winding, Magnetic field उत्पन्न करती है यह Magnetic field मोटर के अंदर उपस्थित Rotor को घुमा देता है इसे ही Mechanical Energy कहते है। इस तरह मोटर इलेक्ट्रिकल पावर को मैकेनिकल पावर में बदल देता है।
Working Principle (कार्य सिद्धांत)
मोटर का कार्य सिद्धांत मुख्यतः magnetic तथा electric field की परस्पर क्रिया पर निर्भर करता है। मोटर फैराडे की विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है।
जब कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित करते हैं तो फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम से कुंडली की भुजाओं AB तथा CD पर बराबर, परंतु विपरीत दिशा में दो बल कार्य करने लगते हैं। यह बल एक बल-युग्म बनाते हैं जिसके कारण Winding दक्षिणावर्त दिशा (clock wise direction) में घूमने लगती है। Slip Rings की सहायता से current की दिशा इस प्रकार रखी जाती है की Winding पर बल लगाकर एक ही दिशा में कार्य करें, अर्थात Winding एक दिशा में घूमते रहे।
Electric motor की winding coils पर लगने वाला Force, lorentz force कहलाता है।
F = IL×B
Electric motor द्वारा उत्पन्न mechanical power के लिए निम्नलिखित समीकरण है। मोटर द्वारा उत्पन्न यांत्रिक शक्ति Pem के लिए यह equation है।
Pem = angularspeed × T (watts).
जहां shaft का angular speed radian per second में और ‘ T ‘Newton metre में होनी चाहिए।
रेखीय मोटर के लिए
Pem = F×v (watts)
जहां पर F को न्यूटन में तथा velocity को मीटर प्रति सेकंड में मापा जाता है।
Part Of Motor(मोटर
- Stator
- Rotor
1. Stator -
Types of Motor
Supply के अनुसार परम्परागत रूप से मोटर दो प्रकार की होती है।
- दिष्टधारा मोटर (Dc Motor)
- प्रत्यावर्ती धारा मोटर (Ac Motor)
If you have any doubt, please let me know.