अग्निवीर योजना क्या है इन हिंदी | Agniveer Yojana 2022 kya hai | अग्निपथ योजना 2022 क्या है ?

अग्निवीर योजना क्या है इन हिंदी | Agniveer Yojana 2022 | अग्निपथ योजना 2022 क्या है ? | अग्निवीर योजना Salary | अग्निवीर योजना के फायदे | Agneepath scheme details | अग्निवीर योजना के नुकसान







तो चलिए दोस्तों शुरू करते है और जानते है Agnipath योजना के बारे में और अग्निपथ योजना का उद्देश्य क्या है? अग्निवीर की सैलरी कितनी है? अग्निवीर की योग्यता क्या है? अग्निवीर योजना के लिए आवेदन कैसे करें? अग्निपथ में कुल कितने पद हैं? 


हैलो दोस्तों तो आज हम बात करेंगे अग्निवीर योजना के बारे में जिसे अग्निपथ बोलते है इसके बारे में हम सब जानकारी लेंगे और जानेंगे की कैसे आप इसके लिए आवेदन कर सकते है 


दोस्तों भारतीय  सेना में शामिल होना लगभग हर एक युवा का सपना होता है, अथवा हम में से कहीं लोगों का सपना होता है कि काश एक बार हमें भी सेना में भर्ती होने का मौका मिलता। देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखने वाले ऐसे युवाओं का यह सपना अब पूरा हो सकता है, क्यूंकि अब सेना में एक समय अतरात के अंदर बड़े पैमाने पर भर्तियां करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सरकार द्वारा Agnipath Scheme की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत देश के युवाओं को बहुत कम समय (चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जायेगा। इसके बाद फिर दूसरे युवाओं को मौका दिया जायेगा।



अग्निपथ योजना 2022 क्या है?

Agniveer Scheme एक सेना भर्ती से जुड़ी योजना है, जिसके अंतर्गत देश सेवा के लिए युवाओं को काफी सम समय के लिए भर्ती किये जायेंगे, उनका समय पूरा होने पर दूसरे युवाओं को यह मौका दिया जायेगा। इस भर्ती योजना के लिए सरकार द्वारा युवाओं के लिए भर्ती Package बनाये गए है। जिसमे उन्हें चार वर्ष की सर्विस के दौरान वेतन व भत्ते एवं सेवा पूरी होने पर कुछ एकमुश्त राशि दी जाएगी। अग्निवीर भर्ती के लिए ऐसे युवा जिनकी उम्र सीमा 17.5 से 21 साल के बीच है, उम्र सीमा बाद में बढ़ाकर 23 वर्ष की गयी है, को भर्ती किया जायेगा।



अग्निवीर सैनिकों के लिए देश की सेवा के लिए सेना में 4 साल के लिए भर्ती कार्यकाल के शुरूआती 6 महीने में इनके लिए बेसिक ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके अलावा सर्विस पूरी होने पर इन्हें सेवा निधि पैकेज भी दिया जाएगा। इस योजना के तहत जो भी युवा सेना में शामिल होंगे, उन्हें आंग्रेवीर कहा जायेगा। देश के युवा वर्ग के लिए Agneepath Army योजना एक बहुत ही सुनहरा मौका है जिसके माध्यम से वे देश की सेवा कर सकते है।



अग्निपथ योजना का उद्देश्य क्या है?


अग्निपथ योजना को शुरू करने का जो उद्देश्य है वह देश हित में लिया गया एक फैसला माना जा रहा है क्योंकि देश में सैनिक बल और भी ज्यादा सुदृढ़ होगा और ऐसे में एक व्यवस्था के रूप में देश के युवाओं को देश सेवा करने का मौका प्रदान किया जाएगा तो आइए Agneepath Yojana का जो देश है वह हम आपको बताते है।

  • जो भी युवा जो सेना में जाना चाहते हैं परंतु किसी कारणवश सेना भर्ती में नहीं जा पाते हैं ऐसे में उनको Agnipath Yojana के तहत 4 वर्षों के लिए एक कमीशन बेस पर देश की सेवा करने का मौका प्रदान किया जाएगा।
  • देश में सैनिकों की जो औसतन आयु है वह 32 वर्ष है ऐसे में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जो कि 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक के बीच के होंगे उनको नौकरी देकर औसत आयु को कम करने का प्रयास किया जाएगा।
  •  युवाओं को कम उम्र में ही एक बेहतर भविष्य बनाने का मौका मिलेगा जिससे उनको रिटायरमेंट में 11 लाख 71 हजार रुपए की राशि भी प्रदान की जाएगी
  • देश के युवाओं को सेना में भर्ती करके उन्हें हाई स्कूल ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी तथा एक अनुशासन में रहना तथा एक प्रशिक्षित सैनिक जीवन जीने का भी मौका मिलेगा।
  • कम उम्र में ही देश के युवाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनने का मौका भी मिलेगा।
  • ज्यादा से ज्यादा अग्निवीरों को भर्ती करके देश की सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा मजबूत बनाया जाएगा।




योजना अग्निपथ योजना
योजनाशुरुवात अग्निपथ योजना14 जून 2022
योजनालाभार्थी अग्निपथ योजनादेश के युवा वर्ग
योजना- योजना का उद्देश अग्निपथ योजनायुवाओं को सशस्त्र बलों में भर्ती
योजनाआयु सीमा अग्निपथ योजना17.5 वर्ष से 21 वर्ष
योजनाभर्ती वर्ग अग्निपथ योजनाथल सेना, नौसेना, वायु सेना
योजनाआवेदन प्रक्रिया अग्निपथ योजनाऑनलाइन
योजनाआधिकारिक वेबसाइट अग्निपथ योजनाClick Here



अग्निपथ योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना launch की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से वह सभी देश के युवा जो भारतीय सेना में हिस्सा लेना चाहते हैं वह अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
  • इस योजना के माध्यम से भारतीय सेना की तीनों शाखाओं जो कि थलसेना, नौसेना और वायु सेना है, मैं बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी।
  • यह भर्ती अग्निपथ योजना के अंतर्गत की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत सैनिकों की भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी।
  • इस योजना को आरंभ करने की घोषणा defence minister राजनाथ सिंह एवं सेना के तीनों अंगों के प्रमुख द्वारा की गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत भर्ती किए गए नौजवानों को अग्निवीर कहा जाएगा।
  • Agneepath Yojana को मंजूरी सूक्ष्म मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में प्रदान की गई है।
  • सरकार द्वारा इस योजना को launch करने का निर्णय 14 June 2022 को लिया गया।
  • यह योजना रोजगार के अवसर को बढ़ाने में भी कारगर साबित होगी। इसके अलावा देश की सुरक्षा को भी इस योजना के संचालन से मजबूत बनाया जा सकेगा।
  • सेना के तीनों chief द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस योजना को आरंभ करने से पहले योजना का projection भी प्रदान किया गया था।
  • प्रदेश के युवा इस योजना के संचालन से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • इसके अलावा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

       

Agneepath Yojana के अंतर्गत शामिल पैकेज में अन्य लाभ

  • कुल वार्षिक पैकेज– पहले वर्ष में 4.76 लाख एवं चौथे वर्ष में 6.92 लाख।
  • भत्ता– अग्निवीर को वेन सभी भत्ते प्रदान किए जाएंगे जो सेना को प्रदान किए जाते हैं।
  • सेवा निधि– प्रत्येक अग्निवीर को अपने मासिक वेतन का 30% का योगदान देना होगा। सरकार द्वारा भी समान राशि का योगदान किया जाएगा। 4 वर्ष पूरे होने के पश्चात अग्निवीर को 11.71 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी जो आयकर से मुक्त होगी।
  • मृत्यु पर मुआवजा– अग्निवीरों को 44 लाख का गैर अंशदाई जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। यदि अग्निवीर की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में 44 लाख की अतिरिक्त अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सेवा निधि घटक समय 4 साल तक के अप्राये युक्त हिस्से का भुगतान किया जाएगा।
  • अपंगता की स्थिति में मुआवजा– चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निर्धारित दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर मुआवजा प्रदान किया जाएगा. दिव्यांगता के लिए 44/25/15 लाख रुपए की एकमुश्त अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।
  • कार्यकाल पूरा होने पर– कार्यकाल पूरा होने के पश्चात उम्मीदवार सेवा निधि प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा प्राप्त कौशल का प्रमाण पत्र और उच्चतर शिक्षा के लिए क्रेडिट का प्रावधान भी किया जाएगा।

अग्निवीर को वेतनमान कितना मिलेगा?

भारत सरकार की ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार अग्निपथ स्कीम के तहत छात्रों को 4 साल अलग- अलग वेतन दिया जाएगा, सरकार ने अपने नोटिफिकेशन में यह जानकारी भी दी है कि जब छात्र अपना 4 साल का कार्यकाल पूरा कर लेगा तो उसके परफॉर्मेंस के आधार पर 25 परसेंट अभ्यर्थियों को भारतीय सेना में परमानेंट नौकरी करने का मौका भी दिया जाएगा। अग्निपथ स्कीम के तहत छात्रों को मिलने वाले वेतन में 30 परसेंट कटौती उनके सेवा निधि पैकेज के लिए की जाएगी और इतनी ही धनराशि केंद्र सरकार छात्र के सेवा निधि पैकेज में जमा करेगी और 4 साल पूरे होने के बाद अभ्यर्थी को 11 लाख के करीब धनराशि दी जाएगी। चलिए जानते है साल दर साल छात्रों को मिलने वाले वेतन के बारे में विस्तार से।

 

साल
मासिक पैकेज
इन हैंड सैलेरी 70%
कंट्रीब्यूशन इन अग्निवीर फंड (कैंडिडेट द्वारा)
कंट्रीब्यूशन इन अग्निवीर फंड (सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा)
पहला साल
30000
21000
9000
9000
दूसरा साल 
33000
23100
9900
9900
तीसरा साल
36500
25580
10950
10950
चौथा साल
40000
28000
12000
12000




Agneepath Yojana की पात्रता 


1- अग्निवीर (General Duty) (All Arms)


  • आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अग्निवीर द्वारा दसवीं कक्षा में न्यूनतम 45% aggregate अंक एवं 33% प्रत्येक subject में अंक प्राप्त किए होनी चाहिए।
  • वह board जो grading system को follow करते हैं उनमें अग्निवीर द्वारा प्रत्येक subject में न्यूनतम D grade प्राप्त की होनी चाहिए एवं overall C2 ग्रेड प्राप्त की होनी चाहिए।

2- अग्निवीर (technical) (all arms) एवं अग्निवीर (technical) (aviation and ammunition examiner)

  • आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अग्निवीर द्वारा 12वीं कक्षा physics, chemistry, maths एवं english से 50% अंक प्राप्त होने चाहिए एवं इन चारों subject में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त किए होने चाहिए या
  • वह आवेदक जिन्होंने Nios या फिर ITI course किया है वह भी योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। उनके द्वारा न्यूनतम 1 साल का required field में NSQF लेवल 4 या इससे ऊपर का कोर्स किया होना चाहिए।


3- अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर (technical) (all arms)

  • आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अग्निवीर द्वारा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। प्रत्येक subject में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत aggregate marks 60% निर्धारित किए गए हैं।
  • अग्निवीर द्वारा maths/accounts/book keeping मैं 12वीं कक्षा में 50% अंक प्राप्त होने अनिवार्य है।

4- अग्निवीर ट्रेड्समैन (all arms) 10th pass

  • आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।।
  • अग्निवीर दसवीं कक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
  • आवेदक द्वारा न्यूनतम 33% अंक प्राप्त किए होने चाहिए।

5- अग्निवीर ट्रेड्समैन (all arms) 8th pass

  • आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा न्यूनतम 33% अंक प्राप्त किए होने चाहिए।
    

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि



अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2022 (agnipath yojana registration eligibility) : शैक्षणिक योग्यता

भारतीय सेना (Indian Army) ने अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2022 के विभिन्न पदों के लिए विभिन्न शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की है। अग्निपथ योजना (agnipath scheme) के माध्यम से प्राप्त होने वाले विभिन्न पद के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित है -

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए आवेदन देने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दस में 45 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही इस पद के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होने भी अनिवार्य हैं 
  • अग्निवीर टेक्निकल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं में विज्ञान संकाय (भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र और गणित) से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही ऐसे उम्मीदवारों के प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक हों।
  • अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल पद के लिए आवेदन करने वाले युवाओं का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, जिसमें उनके प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं।
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं उत्तीर्ण पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं उत्तीर्ण पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा आठवीं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।



अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2022 (agnipath yojana registration) : शारीरिक योग्यता

अग्निपथ आवेदन पत्र 2022 भरने से पहले आवेदनकर्ताओं का शारीरिक मानदंड पर भी खरा उतरना अनिवार्य है। अग्निपथ अधिसूचना 2022 में उल्लिखित जानकारी के अनुसार अग्निपथ योजना (agneepath yojana) के लिए उम्मीदवारों की लंबाई और वजन पुराने नियमों के आधार पर ही जांची जाएगी।



अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2022 : अग्निपथ योजना के लिए आवेदन करने का तरीका

भारतीय सेना की तीनों शाखाओं के लिए अग्निपथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2022 अलग-अलग पूरी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2022 प्रक्रिया को पूरा करते वक्त अपलोड किए जा रहे दस्तावेजों व जानकारी की अच्छे से जांच कर लें, अन्यथा किसी भी स्तर पर उनका आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।



भारतीय वायु सेना के लिए यूं करें अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2022 (agnipath yojana registration) :

  • सबसे पहले भारतीय वायुसेना की वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएँ।
  • नए उम्मीदवार जिन्होंने प्रवेश 01/2022 के लिए पंजीकरण नहीं किया है, उन्हें न्यू यूजर या रजिस्टर लिंक पर क्लिक करना होगा और साइन अप विवरण भरना होगा।
  • इसके बाद सत्यापन के लिए उनकी ईमेल आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस (केवल देश कोड (+91) के लिए) के जरिए ओटीपी प्राप्त होगा जिसे उन्हें दर्ज करना होगा।
  • साइन अप विवरण के सफल सत्यापन के बाद एक सिस्टम जनरेटेड पासवर्ड उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।
  • साइन अप विवरण भरने के बाद उम्मीदवार को फिर से साइन इन पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, जहां उसे अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी और सिस्टम जेनरेटेड पासवर्ड भरना होगा, जो उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजा गया था।
  • ईमेल आईडी और सिस्टम जनरेटेड पासवर्ड प्रदान करने के बाद, उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां उसे अपनी पसंद का एक नया पासवर्ड रीसेट करना होगा।
  • अपना व्यक्तिगत पासवर्ड सेट करने के बाद उसे साइन इन पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, जहां उसे उम्मीदवार द्वारा तय किए गए पंजीकृत ईमेल आईडी और नए पासवर्ड के साथ लॉगइन करना होगा।
  • अग्निपथ वायु सेना के लिए पंजीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा।
  • नए पासवर्ड और ईमेल आईडी को याद रखें और साथ ही दर्ज किए गए मोबाइल नंबर को भी हमेशा एक्टिव रखें क्योंकि भविष्य में सेना द्वारा उम्मीदवारों से इसी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क किया जाएगा।


भारतीय थल सेना के लिए अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2022 (agnipath yojana registration) करने के चरण :

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर दिख रहे अग्निपथ टैब पर क्लिक करना होगा।
  • उम्मीदवारों के सामने एक नया पेज खुलेगा। यहाँ रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  • रिक्त स्थान में मांगे गए विवरण दस्तावेजों से मिलान करते हुए दर्ज करें।
  • इसके बाद उचित क्रेडेंशियल्स का उपयोग करते हुए लॉगइन करें और फिर आवेदन करें।
  • मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और इसके बाद आवेदन पत्र जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक प्रति अपनेपास सुरक्शित रख लें।

भारतीय नौ सेना के लिए अग्निपथ योजना रजिस्ट्रेशन 2022 (agnipath yojana registration) के चरण :

  • ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले मैट्रिक प्रमाणपत्र और 10+2 अंकतालिका संदर्भ के लिए तैयार रखें।
  • भारतीय नौ सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर joinindiannavy.gov.in पर अपनी ई-मेल आईडी के साथ खुद को पंजीकृत करें( यदि पहले से पंजीकृत नहीं हैं)। आवेदकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि अपना आवेदन पत्र भरते समय, वे अपनी वैध और सक्रिय ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर प्रदान कर रहे हैं, जिन्हें चयन प्रक्रिया समाप्त होने तक नहीं बदला जाना चाहिए।
  • पंजीकृत ई-मेल आईडी के साथ 'लॉग-इन' करें और "करंट ऑपर्चुनिटी" पर क्लिक करें।
  • इसके बाद "अप्लाई" (√) बटन पर क्लिक करें।
  • फॉर्म में मांगे गए सभी जरूरी विवरण भरें। 'सबमिट' बटन पर क्लिक करने से पहले सुनिश्चित करें कि सभी विवरण सही हैं, सभी स्कैन किए गए दस्तावेज ऑरिजिनल हैं और सही ढंग से अपलोड कर दिए गए हैं।
  • पात्रता के लिए ऑनलाइन आवेदनों की आगे जांच की जाएगी और किसी भी स्तर पर अपात्र पाए जाने पर आवेदन पत्र को किसी भी स्तर पर खारिज किया जा सकता है। इसलिए ध्यानपूर्वक सारी जानकारी भरें।
  • ध्यान रहे कि अपलोड किया जाने वाला फोटोग्राफ नीली पृष्ठभूमि के साथ अच्छी गुणवत्ता का होना चाहिए।


अवधि पूरी होने पर प्रदान की जाएगी 11 लाख से अधिक की राशि

Agneepath Yojana के अंतर्गत नियुक्त किए गए नौजवानों की कार्यकाल को अवधि पूरी होने के पश्चात रक्षा बलों द्वारा सैनिकों को आगे सेवा में भी रखा जा सकता है। अधिकांश सैनिकों को तीन चार साल के अंत में duty से मुक्त कर दिया जाएगा एवं उनको आगे रोजगार के अवसर के लिए सशक्त बलों से सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा corporate company भी ऐसे प्रशिक्षित एवं अनुशासित युवाओं को नौकरी प्रदान करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इन सभी नौजवानों में से लगभग 25% नौजवानों को सेवा में रख लिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 17.5 साल से 21 वर्ष तक के नौजवानों को सेना में रखा जाएगा।



Agneepath Yojana के अंतर्गत दूसरा बैच फरवरी 2023 में किया जाएगा भर्ती

इस योजना के अंतर्गत select किए गए अग्निवीरो का पहला batch 21 november को परीक्षण संस्थानों में report करेगा। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत भर्ती रैली august, september और october में आयोजित की जाएगी। अगले वर्ष फरवरी में अग्निवीरों के दूसरे batch को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा नेवी में 25 जून तक NAVY का advertisement information broadcast ministry तक पहुंच जाएगा। NAVY के अंतर्गत पहला बैच 21 नवंबर को INS Chilka Orissa में report करना शुरू कर देगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.