National Education Policy 2020 Previous Year Questions | राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से पूर्व परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न।

 National Education Policy 2020 Previous Year Questions | राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से पूर्व परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न|New education policy 2020 questions and answers  pdf|faq on national education policy 2020 | new education policy 2020 mcq pdf in hindi



हैलो दोस्तो आप सभी लोगो का School Chalo Plateform पर स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में CTET, UPTET, REET, विभिन्न State TET तथा विभिन्न शिक्षक परीक्षा में पूछे जाने वाले CHILD DEVELOPMENT के Previous Year Question को Topic wise चर्चा करेंगे । CHILD DEVELOPMENT शिक्षक भर्ती परीक्षा में  महत्वपर्ण योगदान देता है। इसके अलावा School Chalo  Plateform सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए GK/GS/Daily Current Affairs in Hindi के प्रश्न उपलब्ध कराता है ।

आइए हम  महत्वपूर्ण Topic National Education Policy 2020 के Previous Year Questions ( राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से पूर्व परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न ) तथा सम्भावित प्रश्न को तैयार करते है।


National Education Policy 2020 (राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 )

National Education Policy 2020 Previous Year Questions | राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से पूर्व परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न।



1) नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा( कक्षा 1 से 5)के लिए निम्नलिखित में से कौन सा स्तर होगा?

1) आरंभिक स्तर 
2) मध्य स्तर 
3) बुनियादी स्तर 
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 & 2
d) 1 & 3



2) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विद्यालयी शिक्षा का ढांचा क्या है?

a) 5+3+3+4
b) 2+3+3+3+4
c) 5+4+4+3
d) 10+2



3) राष्ट्रीय शिक्षा नीति किस पर बल देती है?

a) परीक्षा के लिए पढ़ना।
b) स्मरण आधारित परीक्षा।
c) वेधन और अभ्यास।
d) संप्रत्ययीय समझ।



4) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार मूल्यांकन का क्या उद्देश्य है?

a) रखने की क्षमता का परीक्षण।
b) पुनरूत्पादन व याद रखने की क्षमता को मापना।
c) बच्चों की सीखने की प्रक्रिया में मदद करना।
d) पूरे देश में बच्चों की तुलना करने के मापदंड बताना।



5) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में कौन सा प्रावधान नहीं सुझाया गया है ?

a) प्रत्येक विद्यार्थी की विशिष्ट क्षमताओं को पहचानना और बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है
b) रट्टा मार कर सीखने और परीक्षाओं के लिए सीखने की वजह संप्रत्यात्मक समय पर ध्यान देना चाहिए।
c) सृजनात्मकता पर पर्याप्त ध्यान देना चाहिए और तार्किक निर्णय करने और नवाचारिता के प्रोत्साहित करने के लिए विवेचनात्मक चिंतन पर बढावा देना।
d) बच्चों में अनुपालन को बढ़ावा देने के लिए अध्यापक को इनाम और दंड को इस्तेमाल करना चाहिए।



6) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 किसकी ओर बदलाव का प्रस्ताव रखती है ?

a) यह सीखना कि कैसे सीखना है।
b) रटकर सीखने की प्रक्रिया।
c) पाठ्यक्रम सामग्री में वृद्धि।
c) मानकीकरण।



7) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार_______ अधिगम होना चाहिए?

विषयवस्तु अभिमुखी 
पाठ्यक्रम केंद्रित
प्रयोगात्मक
व्यवहारात्मक



8) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रस्तावित करती है कि शिक्षा________होनी चाहिए?

a) वेधन और अभ्यास पर आधारित।
b) अन्वेषण प्रेरित ; खोज उन्मुखी।
c) पाठ्यपस्तक और शिक्षक केंद्रित।
d) परीक्षा के लिए सीखने की ओर उन्मुख।



9) सामाजिक आर्थिक रूप से वंचित समूह के अवधारण सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रस्तावित करता है कि पाठ्यचर्या और शिक्षाशास्त्र -

a) परीक्षा पर केंद्रित हो।
b) पाठ्य पुस्तकों पर केंद्रित हो।
c) संलग्न और संदर्भित हो।
d) एकीकृत व एकरूपी हो।



10) विद्यार्थियों के आकलन के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा निम्न में से कौन से उपकरण विधियां प्रस्तावित की गई है

1) भूमिका अदा करना है।
2) समूह में कार्य करना।
3) पोर्टफोलियो बनाना।
4) परियोजना।
a) 1 & 2
b) 2 & 3
c) 1& 3
d)1,2,3 & 4



11) नई नीति का उद्देश्य उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात को 26.3% से 50% तक सुधारना है?

a) 2030
b) 2035
c) 2025
d) 2040



12) NEP – 2020 में एक राष्ट्रीय मूल्यांकन केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव है। NAC का नाम क्या है?

a) NTA
b) PARAKH
c) UGC
d) NAC



13) निम्नलिखित में से किसकी अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति गठित की गयी थी ?

a) वसुधा कामती
b) डॉ के कस्तूरीरंगन
c) के जे अल्फोंस
d) राम शंकर कुरीली






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.