Is CTET question repeated?|क्या सीटेट में क्वेश्चन Repeat होते हैं?
अगर आप शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (Tet) या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Ctet) को पास करना अनिवार्य है तभी आप शिक्षक भर्ती परीक्षा को देने के लिए पात्र हो पाते हैं। आपके मन में एक प्रश्न आ रहा होगा कि Ctet में क्वेश्चन रिपीट होते हैं या नही।
हाँ, Tet/Ctet परीक्षा में बहुत से प्रश्न वही पूछे जाते हैं जो पिछली परीक्षाओं में पूछे गए होते हैं। इसके लिए यह आवश्यक है कि पहले अपना सिलेबस पूर्ण करें उसके बाद प्रीवियस ईयर पेपर की प्रैक्टिस जरूर करें जो आपके आने वाले एग्जाम की तैयारी में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
अगर आप Tet/Ctet और शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन Topic wise तैयार करने जा रहे हैं तो Schoolchalo प्लेटफार्म शिक्षक भर्ती परीक्षा तथा अन्य परीक्षाओं के उन सभी प्रश्नों को तैयार कर आता है जो पिछली परीक्षा में पूछे गए हैं।
नीचे Tet/Ctet परीक्षाओं में पूछे गए Topic wise प्रश्न दिए गए हैं आप उन्हें पढ़ सकते हैं ।
Read More»
- Growth and Development Previous Year Questions
- National Education Policy 2020 Previous Year Questions
- Heredity & Environment Previous Year Questions
अगर आप Ctet परीक्षा दे रहे हैं तो आपको उससे पहले इन बातों का जानना आवश्यक है।
Topic
- Ctet क्या है?
- Ctet का फॉर्म कौन अप्लाई कर सकता है?
- Tet/Ctet परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
- Ctet के लिए बेस्ट टीचर्स कौन है?
If you have any doubt, please let me know.